Rajasthan Holiday Calendar सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी, सरकारी कर्मचारियों स्कूलों और बैंकों की 53 दिन की छुट्टियां घोषित
Holiday Calendar राजस्थान सरकार द्वारा सत्र 2025 के लिए अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया गया है जिसमे इस सत्र होने वाले सभी अवकाश जो राजस्थान सरकार द्वारा पारित किए गए है उसका पूरा ब्यौरा है इस वर्ष कुल सरकारी अवकाश 53 रख गए है जिसमे सार्वजनिक अवकाश 33 और ऐच्छिक अवकाश 20 रखे गए है आपको इस विज्ञापन की सहायता से सभी अवकाश की शुची स्टेप वाइज बताई जाएगी साथ ही आप इस हॉलिडे कैलेंडर को किस प्रकार डाउनलोड कर सकते है इसके लिए बी आपको निचे दी जानकारी को विस्तार पूर्वक पढना है

राजस्थान ऐच्छिक अवकाश 2025 सूची
राजस्थान सरकार ने वर्ष 2025 के लिए ऐच्छिक अवकाशों की घोषणा कर दी है। इन अवकाशों में से 20 अवकाश राज्य सरकार द्वारा घोषित किए गए हैं, इसके अलावा जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों में दो और दिल्ली स्थित राज्य कार्यालय में आवासीय आयुक्त भी दो अवकाश घोषित कर सकेंगे।
Rajasthan Holiday Calendar 2025
राजस्थान सरकार ने वर्ष 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा कर दी है। इनमें 33 सार्वजनिक अवकाश और 20 अन्य छुट्टियां शामिल हैं । इसके अलावा, जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों में दो और दिल्ली स्थित राज्य कार्यालय में आवासीय आयुक्त भी दो अवकाश घोषित कर सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here
सार्वजनिक अवकाशों की सूची में शामिल दिवश
वर्ष में समस्त शनिवार व रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा
स्थानीय मेल त्योहार आदि के उपलक्ष में प्रत्येक जिले में संबंधित जिला कलेक्टर एवं दिल्ली स्थित राजकीय कार्यालय में आवासीय आयुक्त कार्यालय, नई दिल्ली दो स्थानीय अवकाश घोषित करेगी
कोटा जिले में जन्माष्टमी के बाद आने वाला दिन स्वत: जन्माष्टमी के स्थान पर अवकाश के रूप में माना जाएगा
शैक्षिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश प्रत्येक कार्मिक को चुनकर उपभोग करने की अनुमति प्रदान की जाती है
मुस्लिम अवकाश चंद्रमा दिखाई देने पर निर्भर करेंगे
सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर की जाँच करें
- वर्ष भर प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
- परक्राम्य लिखतों पर अधिनियम 88. इस अधिनियम की शर्तों के अनुसार, वित्त (रोजगार) विभाग बैंक कर्मियों के लिए व्यक्तिगत रूप से सार्वजनिक अवकाश प्रकाशित करता है।
- प्रत्येक जिले में संबंधित जिला कलेक्टर और दिल्ली सरकार के कार्यालयों में रेजिडेंट कमिश्नर, नई दिल्ली का कार्यालय स्थानीय मेलों, त्योहारों आदि के सम्मान में दो स्थानीय छुट्टियों की घोषणा करेगा। भले ही राज्य सरकार
- अंततः राजपत्रित घोषित कर दे, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। निश्चित दिनों पर छुट्टियाँ.
- कोटा जिले में जन्माष्टमी के बजाय अगले दिन स्वतः ही अवकाश रहेगा।
वैकल्पिक छुट्टियों की सूची में से कोई भी दो छुट्टियां चुनी जा सकती हैं और कोई भी कर्मचारी उनका आनंद ले सकता है। - चांद दिखने से मुस्लिम त्योहारों का निर्धारण होगा.
- केवल सरकारी कार्यालय ही इस नियम के अधीन हैं।
सत्र 2025 के राष्ट्रीय अवकाश
- गणतंत्र दिवस = 26 जनवरी
- स्वतंत्रता दिवस = 15 अगस्त
- गांधी जयंती = 2 अक्टूबर
धार्मिक अवकाश सत्र 2025
- होली
- दिवाली
- ईद-उल-फितर
- क्रिसमस